Irfan Pathan Shares his experience from 2006 series. However, it is not because of his own batting or bowling, but because of the sledging. He sledged the then speedster of Pakistan Shoaib Akhtar. Shoaib had threatened to pick up Irfan in the Faisalabad Test.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने एक जबरदस्त खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे 2006 के भारत के पाकिस्तान दौरे पर फैसलाबाद टेस्ट मैच में शोएब अख्तर ने मुझे उठवाने की धमकी दी थी। इरफान पठान ने अपनी इस बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने और धोनी ने मिलकर शोएब अख्तर को स्लेज किया था।
#ShoaibAkhtar #IrfanPathan #2006FaislabadTest